BAD NEWS: BNMU कुलपति पर एफआईआर
SOURCE: MADHEPURATIMES.COM : भूपेन्द्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय में संविदा पर कार्यरत सफाई कर्मचारी फुलेश्वर मल्लिक की मौत पर विवाद गहराने लगा है. एक तरफ जहाँ फुलेश्वर मल्लिक की मौत से पिछले 16 दिनों से धरना पर बैठे अन्य कर्मचारी सकते में हैं और उधर आमरण अनशन पर बैठे संयुक्त छात्र संगठन ने इस हटना के बाद अपना आन्दोलन और तेज करने की बात कही है, वहीं मृतक फुलेश्वर मल्लिक की विधवा ने दावा किया है कि उनके पति की मौत भूख और इलाज के अभाव में हुई है. फुलेश्वर मल्लिक की विधवा लीला देवी ने मधेपुरा थानाध्यक्ष ने नाम लिखे आवेदन में कहा है कि उनके पति बी. एन. मंडल विश्वविद्यालय की स्थापना काल से ही संविदा के आधार पर सफाई कर्मी के रूप में कार्यरत थे और नियमित रूप से मासिक पारिश्रमिक पा रहे थे. विश्वविद्यालय में उनके पति समेत अन्य संविदाकर्मी के साथ कुलपति ने सामंजन के लिए बार-बार झूठे वाडे किये और एकरारनामा के बाद भी आउटसोर्सिंग के लिए प्रक्रिया को आगे बढ़ा देने पर मेरे पति समेत एनी कर्मचारी अपने सुरक्षित भविष्य के लिए विगत पांच सितम्बर से धरना पर बैठ गए थे जिसके कारण अगस्त और सितम्बर का वेतन भी उनको नहीं मिला था. घर में राशन-पानी का अभाव हो गया था और वे दवाइयां भी नहीं ले पा रहे थे. भूख और इलाज के अभाव में उनकी मृत्यु हो गई.