BNMU News
BNMU Exams scheduled in August 2017 are canceled due to Flood
आनंद कुमार । मधेपुरा.
बी. एन. मंडल विश्वविद्यालय के परीक्षा कैलेंडर के अनुसार अगस्त माह में होने वाली स्नातक तृतीय खंड 2016 एवं स्नातक प्रथम खंड 2016 की परीक्षाएं बाढ की विभिषीका के कारण अगले आदेश तक के लिए स्थगित की गयी हैं। बाढ की स्थिति सामान्य होने पर एक सप्ताह के अंदर इन परीक्षाओं की तिथि घोषित कर दी जाएगी।
व्यावसायिक पाठ्यक्रमों की परीक्षाएं पूर्वनिर्धारित कार्यक्रमानुसार 16 अगस्त से पूर्वनिर्धारित केन्द्रों पर होगी। स्नातकोत्तर प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा पूर्व निर्धारित कार्यक्रमानुसार आगामी 17 अगस्त से होगी। वही स्नातकोत्तर द्वितीय सेमेस्टर एवं स्नातकोत्तर फाइनल ईयर की विशेष परीक्षा के कार्यक्रम एवं केन्द्र में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
Source: http://www.kositimes.com/51658-bnmu-kosi-flood-exam-date-change/