परीक्षा नियंत्रक डाॅ. नवीन कुमार ने बताया कि स्नातकोत्तर सेमेस्टर वन दिसंबर 2014, पीजी प्रथम खंड विशेष और स्नातकोत्तर खंड दो की परीक्षा 26 अगस्त से आयोजित की जाएगी। परीक्षा के कदाचार मुक्त वातावरण में संचालन के लिए दो परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। पूर्णिया प्रमंडल के परीक्षार्थियों की परीक्षा
एमएलए कॉलेज कसवा तथा कोसी प्रमंडल के परीक्षार्थियों की परीक्षा बीएनमंडल वाणिज्य महाविद्यालय परीक्षा केन्द्र पर लिया जाएगा। परीक्षा दो पालियों में ली जाएगी। प्रथम पाली की परीक्षा 10 बजे से एक बजे और दूसरी पाली की परीक्षा 2 बजे से 5 बजे तक ली जाएगी। परीक्षा 26 व 31 अगस्त तथा 5 और 7 सितंबर को ली जाएगी।
स्नातकोत्तर प्रथम खंड की विशेष परीक्षा: डाॅ. कुमार ने बताया कि स्नातकोत्तर प्रथम खंड की विशेष परीक्षा भी दो पालियों में ली जाएगी। परीक्षा 29 अगस्त, 2, 6, 8, 9, 10, 14, 16, 19, 20, 21, 22, 23, 24, 26 और 27 सितंबर को ली जाएगी।
22 अगस्त से होगी स्नातक द्वितीय खंड की स्थगित परीक्षा: परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि विश्वविद्यालय में विभिन्न छात्र संगठनों की ओर से चलाए जा रहे आंदोलन को लेकर 9 से 19 अगस्त तक की सभी परीक्षा स्थगित कर दी गयी थी। अब स्थगित परीक्षा 22, 23, 24, 28 तथा 30 अगस्त और 1, 3, और 4 सितंबर को होगी।
Source: http://www.aawajtoday.com/236/bn-mandal-university-examination-date/