भूपेन्द्र नारायण मंडल विश्विद्यालय द्वारा कल 30 अक्टूबर से होने वाली सभी परीक्षा को अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दिया गया है.इसकी जानकारी विवि परीक्षा नियंत्रक नविन कुमार ने कोसी टाइम्स को दिया.उन्होंने बताया कि प्रभारी कुलपति डॉ फारुक अली के आदेशानुसार 30 अक्टूबर से 14 नवम्बर तक की डिग्री पार्ट वन सभी परीक्षा अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दिया गया है. इस जानकारी से छात्रों में मायूसी की लहर सी छा गयी है.शोशल साइट्स पर विवि प्रशासन पर भी तीखा प्रहार किया जा रहा है .
Source: Kositimes