कोसी एवं पूर्णिया दोनों प्रमंडल की विशेष प्रायोगिक परीक्षा दिनांक 17 से 23 मार्च तक पी.एस. कॉलेज मधेपुरा में आयोजित होगी। इसके लिए छात्रों को प्रति पत्र 500 रूपए विशेष शुल्क जमा करना होगा। स्नातक प्रथम खंड सत्र 2018 के जिन छात्रों की प्रायोगिक परीक्षा किसी करणवश छूट गई थी, वैसे छात्र भी 17 से 23 मार्च तक विशेष प्रायोगिक परीक्षा में उपस्थित हो सकते हैं। वैसे छात्रो को विलम्ब शुल्क नहीं लगेगा। 16 एवं 17 मार्च को पूर्णिया एवं कोसी प्रमंडल के छात्रो के 18 बी. एड कॉलेज में परीक्षा आयोजित होगी। स्नातक तृतीय खंड सत्र 2018 की प्रायोगिक परीक्षा दिनांक 18 मार्च से शुरू होगी।