Notices
8 सितंबर से बीएड की परीक्षा ,27 अगस्त तक पीजी में नामांकन
मधेपुरा स्थित बीएन मंडल विवि ने सत्र 2015 की बीएड परीक्षा की तिथि की घोषणा कर दी है.परीक्षा नियंत्रक डॉ.नवीन कुमार सिंह ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि परीक्षा 8 सितंबर से शुरू होकर 30 सितंबर तक चलेगी.इस परीक्षा के लिए विवि अंतर्गत दो परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं.पूर्णिया प्रमंडल के छात्रों का परीक्षा केंद्र पूर्णिया कॉलेज होगा जबकि कोसी प्रमंडल के छात्रों का परीक्षा केंद बीएनएमभी कॉलेज मधेपुरा होगा.
Source: http://www.kositimes.com/3203-bnmu-bed-pg-exam-admission.html