Notices
BNMU Degree Part 3rd Exam program
मधेपुरा जिला स्थित कोसी के 7 जिलों के इकलौते लेट लतीफ़ बीएन मंडल विश्वविद्यालय ने अंतत: एक साल बाद डिग्री पार्ट थर्ड की परीक्षा की तिथि घोषित कर दी है.विश्वविद्यालय की लेट लतीफ़ी का आलम यह है कि जो परीक्षा पिछले साल यानि 2015 के जून जुलाई में होने वाली थी ,वह परीक्षा अब इस वर्ष यानि 2016 के अप्रैल में लेने की घोषणा की गई है.विश्वविद्यालय की ओर से जारी परीक्षा प्रोग्राम के अनुसार कला ,कॉमर्स व विज्ञान तीनों संकायों की 7 अप्रैल 2016 से शुरु होने वाली परीक्षा 21 अप्रैल 2016 तक चलेगी.हालांकि आसन्न पंचायत चुनाव को देखते हुए विश्वविद्यालय द्वारा घोषित तिथि फिर से आगे भी खिसकायी जा सकती है ,वैसे बीएन मंडल विवि के इतिहास को देखते हुए इस संभावना से इंकार भी नहीं किया जा सकता है.

Source: wwww.kositimes.com